कुनिहार राज दरबार में रामलीला में आठवें दिन हनुमान व शनि देव की आकर्षक झांकी के साथ रामलीला मंचन किया गया आरम्भ

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

23 अक्तूबर 2023

कुनिहार राज दरबार में रामलीला जनकल्याण समिति के सौजन्य से चल रही रामलीला में आठवें दिन हनुमान जी व शनि देव की आकर्षक झांकी के साथ रामलीला का मंचन आरम्भ किया गया। आठवें दिन कुनिहार क्षेत्र के मुख्य व्यवसायी मितल परिवार से सूर्यांस ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व मितल परिवार की ओर से 5100 रु समिति को दिए। समिति की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। आठवें दिन अशोक वाटिका को उजाड़ने व लंका दहन की लीला का भव्य मंचन किया गया। मंगलवार को हनुमान का समुद्र पार करके लंका प्रहरी लंकनी को मार कर लंका में प्रवेश कर माता सीता को प्रभु राम द्वारा भेजी गई मुद्रिका को देना,वाटिका को उजाड़ कर फल खाना, रावण दरबार मे मेघनाथ द्वारा बन्दी बना कर हनुमान को ले जाना व रावण द्वारा सभी की सहमति से हनुमान की पुंछ में आग लगाने व लंका दहन की लीला को सैंकड़ो दर्शकों ने सराहा।

राधा रमण शर्मा,संदीप जोशी व संजय जोशी के बेतरीन निर्देशन से इस बार रामलीला में चार चांद लग रहे हैं जिसको सैंकड़ों दर्शक बार बार सराह रहे हैं। वहीं कलाकारों में राम गोरव शर्मा,लक्ष्मण कर्ण खुराना, सीता मिशी, हनुमान अचुतम शर्मा, गोलु, गोतम प्रथम, अन्नु, वहीं कलाकारों को सुन्दर व सुसज्जित बनाने में सब से ज्यादा अक्षरेश शर्मा का रोल रहता है। इस दौरान समिति केप्रधान रितेश जोशी,देवेंद्र, अक्षरेश, राधा रमण,संदीप, संजय, आशीष,दिनेश, मुकेश, अरविंद, अमन अत्री,प्रदीप, राहुल, रोहित, सहित समिति के युवा जोकि रामलीला के सफल आयोजन में अपना अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news