मुख्यमंत्री आज मंडी में 3500 परिवारों को जारी करेंगे विशेष राहत पैकेज की पहली किस्त

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

23 अक्तूबर 2023

Cm Sukhvinder Singh Sukhu Will Give Aapda Rashi In Mandi Tomorrow

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सोमवार को मंडी जिले के आपदा प्रभावित 3,500 परिवारों के पुनर्वास के लिए विशेष राहत पैकेज की पहली किस्त वितरित करेंगे। कार्यक्रम 23 अक्तूबर को मंडी के पड्डल मैदान में प्रातः साढ़े 10 बजे शुरू होगा। हिमाचल सरकार ने प्रदेश के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और बुनियादी ढांचे के सृजन में सहायता के लिए 4,500 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है।

पुनर्वास कार्यक्रम इसी पहल के तहत आयोजित किया जा रहा है। मंडी जिले में 3,500 से अधिक परिवार मानसून आपदा से प्रभावित हुए हैं। इन परिवारों को पुनर्वास कार्यक्रम के माध्यम से विशेष राहत पैकेज की पहली किस्त का उनके बैंक खातों में सीधा हस्तांतरण किया जाएगा। इससे पहले सीएम 21 अक्तूबर को कुल्लू में आयोजित पुनर्वास कार्यक्रम में जिले के प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरित कर चुके हैं।

सोमवार को यह कार्यक्रम मंडी में होने जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर डीसी अरिंदम चौधरी ने रविवार को पड्डल मैदान में सभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सभी विभागों को अपना दायित्व पूरी गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए। इस दौरान एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महासचिव शशि शर्मा, एडीएम डॉ. मदन कुमार, एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए 8 समितियों का गठन किया है। पड्डल मैदान में तैयारी को लेकर एडीएम डॉ. मदन कुमार की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। वहीं, पड्डल में बैठने के प्रबंधों, स्टेज और अन्य सुरक्षा इंतजामों की देखरेख एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर की अगुवाई में गठित कमेटी कर रही है।

इसके अलावा कार्यक्रम में सहायक आयुक्त कुलदीप पटियाल को स्वागत कमेटी और जिला पर्यटन विकास अधिकारी को कैटरिंग का जिम्मा देखने वाली कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। आरटीओ मंडी को यातायात एवं पार्किंग कमेटी और जिला लोक संपर्क अधिकारी को मीडिया समिति का दायित्व दिया गया है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news