
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
23 अक्तूबर 2023
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख सीमेंट कंपनी है यह चीन को छोड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक है। अल्ट्रा टेक दावा करती है कि अल्ट्राटेक वेदर प्लस को खास तरीके से तैयार किया गया है और कंक्रीट में मौजूद सूक्ष्म रंध्रों को अच्छे से भरता है और पानी को टिकने से बेहतर रोकता है।
लेकिन सोलन जिले के सलोगडा के एक निजी घर में अल्ट्रा टेक के वेदर प्रो सीलन का उपयोग किया गया लेकिन कार्य कर रहे मिस्त्री ने अल्ट्रा वेदर प्रोसीलन को रिजेक्ट कर दिया उनके अनुसार यह एक डुप्लीकेट प्लास्टर है। जिसकी वजह से दीवारों पर काले धब्बे पड़ गए हैं।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





