शुभ योग में करें दशहरा पूजन, जीवन में होगा कल्याण

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

24 अक्तूबर 2023

विजयदशमी या दशहरा का त्योहार को पूरे देशभर में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष शारदीय नवरात्रि के समापन के अगले दिन विजय दशमी का त्योहार मनाया जाता है। इस बार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 24 अक्तूबर 2023 को है। दुर्गा पूजा के 10वें दिन मनाई जाने वाली विजयादशमी असत्य, अंहकार,अत्याचार और बुराई पर सत्य, धर्म और अच्छाई की विजय का प्रतीक है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम ने अधर्म,अत्याचार और अन्याय के प्रतीक रावण का वध किया था और लंका पर विजय हासिल की थी। इस दिन हिंदू धर्म में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।  शाम के समय रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले का दहन किया जाता है और खुशियां मनाई जाती है।

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 23 अक्टूबर दिन सोमवार को शाम 05:44 बजे से प्रारंभ होगी. इस तिथि की समाप्ति 24 अक्टूबर मंगलवार दोपहर 03:14 बजे होगी ऐसे में दशहरा का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन विधि पूर्वक पूजन से जीवन में कल्याण होगा।

दशहरा पर इस साल रवि योग और वृद्धि योग बने हैं. रवि योग सुबह 06:27 बजे से दोपहर 03:38 बजे तक रहेगा. इसके बाद शाम 06:38 बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 06:28 बजे तक रवि योग रहेगा. हालांकि, दशहरा पर वृद्धि योग दोपहर 03:40 बजे से प्रारंभ होगा और पूरी रात रहेगा.

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news