त्योहारी सीजन आंसू निकालने लगा प्याज, शिमला मंडी में 80 रुपये प्रति किलो पहुंचे दाम

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

30 अक्तूबर 2023

Onion price hike in shimla during the festive season

त्योहारी सीजन में बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। अब प्याज भी लोगों के आंसू निकालने लगा है। नवरात्र के बाद प्याज की कीमतों में अचानक हुई वृद्धि ने उपभोक्ताओं और विक्रेताओं दोनों को हैरान कर दिया है। एक हफ्ते पहले बाजारों में प्याज 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा था लेकिन अब कीमतें हर दिन बढ़ती जा रही हैं। लोअर बाजार सब्जी मंडी में आज  प्याज 80 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। जबकि रविवार को यहां प्याज के दाम 70 रुपये प्रति किलो थे।

लगातार बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं।  दुकानदारों का कहना है कि मंडी में थोक भाव बढ़ने के कारण प्याज महंगा बिक रहा है। प्याज में अचानक महंगाई की वजह से बिक्री में काफी कमी आई है। दुकानदारों ने कहा बाहरी राज्यों में बारिश की वजह से फसल खराब हो गई थी जिसकी वजह से दामों में बढ़ोतरी हुई है। अभी मंडी में प्याज दिल्ली और नासिक से आ रहा है। नई फसल बाजार में आना शुरू होगी तो दाम गिरेंगे।

लोअर बाजार सब्जी मंडी के अध्यक्ष विश्वेशवरनाथ ने कहा कि शिमला में अभी प्याज बाहर से आ रहा है। इस वजह से दामों में उछाल आया है। जैसे ही मंडियों में स्थानीय व ग्रामीण इलाकों की पैदावार आना शुरू होगी तो दामों में गिरावट की संभावना है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news