राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का पारंपरिक आगाज, संस्कृति की दिखी झलक

#खबर अभी अभी किन्नौर ब्यूरो*

31 अक्तूबर 2023

State Level Kinnaur Mahotsav inaugurated by Education Minister Rohit Thakur

रिकांगपिओ मिनी स्टेडियम में राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का पारंपरिक तरीके से आगाज हुआ। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यातिथि ने मेला स्थल में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए प्रदर्शनियों का भी लोकार्पण किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने किन्नौरी चूल फंटिग का स्वाद भी चखा। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि मेले एवं त्योहार हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं

इन्हें संजोए रखना हम सभी का कर्तव्य है। किन्नौर महोत्सव जिला का प्रचीनतम महोत्सव है। महोत्सव में किन्नौर में निर्मित उत्पादों को बेचने का अवसर मिलता है। आज किन्नौर की संस्कृति देश में अलग हैं। उन्होंने खुशी जताई कि बदलते परिवेश में भी किन्नौर ने अपनी संस्कृति को बचाकर रखी है। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिस में देश और प्रदेश के नामी कलाकार भाग लेंगे।

इस वर्ष किन्नौर महोत्सव को और आकर्षित करने के लिए मिस किन्नौर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश करके समा बांधा। चार दिवसीय मेले के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों से कई सांस्कृतिक दल भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मेले के दौरान बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। महोत्सव के प्रथम दिन सांस्कृतिक दल पांगी ने सुंदर किन्नौरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष एवं उपायुक्त किन्नौऱ तोरुल एस रवीश ने मंत्री और रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंद सहित अन्य मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर एसपी किन्नौर विवेक चहल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी, जिला परिषद के सभी सदस्य और पंचायत जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी किन्नौर ब्यूरो*

Share the news