अगले साल से एम्स बिलासपुर में मिलेगी पैट स्कैन की सुविधा, मरीजों को पीजीआई जाने से मिलेगी राहत

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

31 अक्तूबर 2023

PET scan facility in AIIMS Bilaspur from next year, patients will get relief from going to PGI

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर में कैंसर के मरीजों की सुविधा के लिए पैट सीटी स्कैन मशीन लगाई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन ने मशीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अगले छह से नौ महीने में मरीजों को पैट स्कैन (पोजिट्रोन एमिशन ट्रोमोग्राफी) की सुविधा मिलने लगेगी। प्रदेश के लोगों को यह सुविधा देने वाला एम्स पहला स्वास्थ्य संस्थान होगा। यहां पैट स्कैन की सुविधा कम दरों पर मिलेगी। बड़ी बात यह है कि मरीजों को चंडीगढ़ का रुख भी नहीं करना पड़ेगा। एम्स प्रबंधन की मानें तो अगले साल मई-अगस्त के बीच में पैट स्कैन से मरीजों की जांच शुरू हो जाएगी।

इससे कैंसर के मरीजों को अतिरिक्त सुविधा मिल जाएगी। विशेषज्ञों के अनुसार प्रारंभिक चरण में एमआरआई की तुलना में पैट स्कैन से अच्छा परिणाम मिलता है। शरीर के किस अंग और हिस्से में ट्यूमर की गांठ है, जांच में पता चल जाएगा। मेडिकल की भाषा में कहें तो कैंसर का बायोलॉजिकल कारण जांच से पता चल जाता है। इससे चिकित्सकों के लिए इलाज करने में आसानी होती है। निजी अस्पतालों में एक बार जांच के 10 से 25 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। पीजीआई चंडीगढ़ में पेट स्कैन 8500 रुपये में किया जाता है। गले और कमर के स्कैन के दाम अलग-अलग हैं। पीजीआई में पैट स्कैन के लिए मरीज को जरूरी इंजेक्शन अलग से लाने पड़ते हैं। एम्स बिलासपुर में सुविधा शुरू होने के बाद लोगों को पीजीआई आने-जाने के खर्च से भी राहत मिलेगी।

#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*

Share the news