
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*
15 नवम्बर 2023

नरवाणा में चल रहे पैराग्लाइडिंग के एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के दूसरे दिन ओवरऑल, महिला वर्ग और टीम इवेंट का आयोजन किया गया। पहले टास्क में कुल 66 प्रतिभागियों ने भाग लिया। दो राउंड के रिजल्ट के बाद ओवरऑल कैटेगरी में नेपाल के अमन थापा पहले स्थान पर रहे। भारत के जसवंत सिंह दूसरे और राजीव ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे।
महिला कैटेगरी में भारत की तरन्नुम ठाकुर 301 स्कोर के साथ पहले, ऑस्ट्रिया की पोलीना दूसरे और भारत की स्वप्ना कुमारी तीसरे नंबर पर रहीं। टीम कैटेगरी में स्कोर 842 के साथ आकाश एडवेंचर-1 पहले स्थान पर रहे। इस टीम में पायलट यशपाल, अश्विनी ठाकुर, योगराज व मनोज कुमार शामिल रहे।
वहीं, टीम इवेंट में आकाश एडवेंचर के अमित कुमार, राजीव ठाकुर, रणजीत सिंह और शिवराज ठाकुर की टीम दूसरे स्थान पर रही। आर्मी-2 के जसवंत, भिंदर, राजेश कुमार और मनुज शामिल की टीम तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता के दौरान विधायक सुधीर शर्मा भी लैंडिंग साइड पर मौजूद रहे। उन्होंने प्रतिभागी पायलटों के अलावा प्रतियोगिता के लिए पहुंचे पर्यवेक्षक और टीम के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की। प्री वर्ल्ड कप का आयोजन 17 नवंबर तक किया जा रहा है।
#खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो*





