बृजेश्वर मेले का आज हुआ समापन,अंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता में कहलाेग A रही विजेता

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

16 नवम्बर 2023

बसाल में आयोजित 2दिवसीय मेले का आज समापन होने जा रहा है पिछले कल से चले इस मेले में सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ साथ खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि आए जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा ने बताया तो उसे इस मेले का आयोजन होता जा रहा है जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ साथ कबड्डी प्रतियोगिता का अभी आयोजन होता आ रहा है।

इस बार जिसमें अंदर-19 प्रतियोगिता में कहलोग A की टीम ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम की उनका कहना है कि इस तरह के मेलों का आयोजन समय समय होता रहना चाहिए ताकि हम अपनी संस्कृति से जुड़े रहे क्योंकि मेले हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है ।मनोज वर्मा का कहना है कि अभी जिसमें खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन देंगे अगर इस तरह के मेलों का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा तभी हमारी पारंपरिक संस्कृति बची रहेगी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news