30 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

29 नवम्बर 2023

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 नवम्बर, 2023 को सोलन ज़िला के चम्बाघाट फीडर के तहत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 30 नवम्बर, 2023 को बसाल, कालाघाट एवं आस-पास के क्षेत्रों में प्रातः 10.00 बजे सांय 05.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि खराब मौसम अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news