
#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*
30 दिसंबर 2023
छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में शिक्षा सवांद का आयोजन एस एम अध्यक्ष रणजीत ठाकुर की अध्यक्षत में किया गया। इस दौरान बोर्ड की परीक्षाओं वाली कक्षाओं 10वीं व प्लस टू के विद्यार्थियों के अभिवावकों ने अपने बच्चो की शैक्षणिक प्रोग्रेसिव रिपोर्ट को हर विषय के शिक्षकों से जाना।बच्चो की इस सत्र की हाजिरी सहित शिक्षा प्रगति रिपोर्ट को अध्यापकों ने हर अभिवावक के समक्ष रख कर किस तरह कमियों को दूर किया जा सकता है।
इस विषय पर शिक्षा सवांद में चर्चा की। इस दौरान विद्यालय के कुछ कमरों के मेंटेनेंस बारे भी प्रस्ताव डाला गया।इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने भी अभिवावकों से इस सत्र के शेष बचे समय मे अपने बच्चो की गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही,ताकि इस दौरान उनकी खामियों को दूर किया जा सके व बच्चे अच्छे अंक लेकर पास हो सके।
विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर ने कहा कि बच्चो के भविष्य बनाने के लिये शिक्षक व अभिवावक के बीच समन्वय होना चाहिये।अभिवावकों कोअपने बच्चो के हर विषय के बारे में शिक्षकों से सवांद करना चाहिए,ताकि बच्चो की प्रगति रिपोर्ट के आधार पर वार्षिक परीक्षा की तैयारी की जा सके। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर,एसएमसी कार्यकारिणी , विद्यालय शिक्षक व सभी अभिभावक मौजूद रहे।
#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*





