बी० स्कूल कुनिहार के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण में निहारा गुलाबी नगर जयपुर

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

16 जनवरी 2024

बी० एल० सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार के छात्र-छात्राओं ने गुलाबी नगर जयपुर , अजमेर और पुष्कर का चार दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। यह शैक्षणिक भ्रमण स्कूल के जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंदन समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया की यह शैक्षणिक भ्रमण कुनिहार से जयपुर, अजमेर और पुष्कर तक ओट्रिप टूर एंड ट्रेवल एजेंसी चंडीगढ़ द्वारा आयोजित किया गया था इसमें स्कूल के जमा दो के 53 छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान इन बह्चों के साथ विद्यालय अध्यक्ष गोपाल शर्मा, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा, अरुणा शर्मा , कंचन ठाकुर, संजय शर्मा और राजीव ठाकुर मौजूद रहे। यह शैक्षणिक भ्रमण 10 जनवरी को कुनिहार से जयपुर के लिए शुरू हुआ जिसमे बच्चों का जयपुर पहुँचाने पर होटल अपैक्स जयपुर में रहने का इंतजाम किया गया था।

11 जनवरी को ब्रेकफास्ट के उपरान्त सभी बच्चों ने जयपुर का प्राचीन एतिहासिक आमेर किला का भ्रमण किया व एतिहासिक राजाओं की जानकारी प्राप्त की। उसके उपरान्त बच्चों ने जयपुर का जल महल, हवा महल , अल्बर्ट मुजियम आदि का भ्रमण किया जिसमे उन्होंने एतिहासिक अस्त्र-शस्त्र , वेश भूषा , कला आदि के दर्शन किये। रात्रि में सभी बच्चों के लिए डीजे पार्टी का आयोजन किया गया था जिसका बच्चों ने बहुत आनंद उठाया I 12 जनवरी को सभी बच्चों को अजमेर और पुष्कर मंदिर का भ्रमण करवाया गया। जिसमे बच्चों ने एतिहासिक धार्मिक ब्रह्मा मंदिर , ब्रह्मा कुंड और ऊँट की सवारी का आनंद लिया। इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान सभी बच्चों के लिए स्वादिष्ट व् स्वच्छ भोजन तथा होटल में ठहरने की अच्छी वयवस्था की गई थी।

13 जनवरी को सभी बच्चों ने जयपुर के एतिहासिक बिरला मंदिर का भ्रमण किया उसके उपरान्त सभी बच्चों ने जयपुर शहर की दुकानों में भरपूर खरीद दारी की। दोपहर के भोजन के बाद सभी बच्चे वापस कुनिहार के लिए रवाना हुए। रात्री के भोजन के समय सभी बच्चो ने लोहड़ी का उत्सव मनाया जिसमे सभी बच्चो और अध्यापकों ने लोहड़ी का पूजन करते हुए गाना गा कर नृत्य किया। विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की यह शैक्षणिक भ्रमण बहुत ही धार्मिक , शैक्षणिक, एतिहासिक व् आनंदपूर्ण रहा। जिसमे बच्चो ने भ्रमण के साथ साथ ज्ञान भी अर्जित किया। सभी बच्चों में इस एतिहासिक शैक्षणिक भ्रमण से ख़ुशी की लहर थी। विद्यालय प्रधानाचार्य , अध्यापक संघ के अध्यक्ष व् सभी अध्यापक वर्ग ने इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए बधाई दी।

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

Share the news