सोलन के वार्ड नंबर 12 में तोड़ी गयी सीढ़ियों को जल्द किया जाएगा ठीक

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 जनवरी 2024

सोलन के वार्ड नंबर 12 के प्रीत विहार में लगभग 15 दिन पहले सीढ़ियों को नगर निगम कद्वारा तोड़ा गया था ताकि खड़ी सीढ़ियों को रेनोवेट करके बनाया जा सके ताकि बुजुर्गो और बच्चो को आने जाने में चढ़ाई का सामना न करना पड़े लेकिन 10 से 15 दिन बीत जाने के बाद भी काम सीढ़ियों की रेनोवेशन का काम शुरू नहीं किया गया जिसके कारणस्थानीय लोगों को वह से आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरत की बात तो ये है कि कई लोग से आते जाते समय गिर कर चोटिल भी हुए है।

वार्ड के स्थानीय लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द ये रास्ता ठीक किया जाये ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। वही जब इस बारे में नगर निगम सोलन की मेयर व वार्ड नंबर 12 कि पार्षद ऊषा शर्मा का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में है और इस काम के लिए निगम ने जिसको टेंडर दिया था उसके किसी निजी कारणों के चलते काम रुका था लेकिन अब सुचारु रूप से काम किया जाएगा और जल्द से जल्द इस रस्ते को बनाया जाएगा ।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news