बी एल स्कूल कुनिहार ने 32 स्वंयसेवकों को एन एस एस प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

1 फरवरी 2024

बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में 32 स्वंयसेवकों को विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने एन एस एस प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी पूनम शर्मा और पुर्शोतम गुलेरिया ने बताया की विद्यालय में एन एस एस सात दिवसीय आवासीय वार्षिक शिविर का आयोजन किया था जिसमे विद्यालय से 32 एन एस एस स्वंयसेवकों ने इस शिविर में भाग लेकर अपनी सेवाएँ दी थी। इस शिविर के दौरान इन स्वंयसेवकों ने अनेक गतिविधियाँ की जिसका परिणाम सराहनीय रहा है।

विद्यालय अध्यक्ष ने भी इन एन एस एस स्वंयसेवकों के कार्य की सराहना की और एन एस एस प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और बताया की ये एन एस एस प्रमाण पत्र शिक्षा निर्देशक उच्च शिक्षा हिमाचल प्रदेश द्वारा गिये गये है। उन्होंने इस एन एस एस प्रमाण पत्र के महत्व के बारे में भी सभी स्वयंसेवकों को बताया और कहा की इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों का सर्वंगीण विकास होता है , बच्चे आत्म निर्भर होकर समाज सेवा करते है। पी टी ऐ अध्यक्ष रतन तंवर ने भी सभी स्वंयसेवकों को प्रमाण पत्र मिलने पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ,एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा , और सभी स्वंयसेवक मोजूद रहे।

#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*

Share the news