
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो
23 फरवरी 2024
सोलन शहर में पार्किंग एक बड़ा मुद्दा है जो की काफी समय से चला आ रहा है जिसको लेकर नगर निगम द्वारा लोगों को सुविधा प्रदान करने की मुहिम जारी है । जिसको मध्यनजर रखते हुए नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर 14 में येलो लाइन लगाई जाएगी जिसमें लोगों को गाड़ियां खड़ी करने की सुविधा मिलेगी। वहीं नगर निगम मेयर उषा शर्मा ने वार्ड नंबर 14 का निरीक्षण किया जहां उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी। स्थानीय लोगों ने कई समस्याएं नगर निगम मेयर उषा शर्मा के समक्ष रखी।
मेयर ने आश्वासन दिया की जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस विषय पर जानकारी देते हुए नगर निगम मेयर उषा शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 14 में येलो लाइन लगाई जाएगी और लोगों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह येलो लाइन सभी वार्डों में लगाई जाएगी। जिससे कि लोगो को वाहन खड़े करने की सुविधा मिलेगी।
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो





