पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव बंबर ठाकुर से मिलने अस्पताल पहुंचे डीजीपी संजय कुंडू

खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो

24 फरवरी 2024

DGP sanjay Kundu met Bamber Thakur in the hospital

डीजीपी संजय कुंडू शनिवार को पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव बंबर ठाकुर से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान कुंडू ने कहा कि बंबर पर हमला करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जबकि अन्य की गिरफ्तारी भी जल्द होगी।  कुंडू ने कहा कि विधानसभा के कारण इस मामले पर कुछ ज्यादा नहीं बोल सकते हैं। इसकी जानकारी खुद सीएम विस सत्र में देंगे। कुंडू ने इस घटना के बारे में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद घटना स्थल का दौरा किया।

बता दें शुक्रवार को बिलासपुर शहर के साथ लगते मंडी भराड़ी के पास रेल लाइन का निर्माण कर रही कंपनी के कार्यालय में पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव बंबर ठाकुर पर कुछ युवाओं ने जानलेवा हमला कर दिया था। उनके दोनों बेटों के साथ भी मारपीट की। मारपीट में बंबर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। शिकायत मिलने पर सदर थाना में हत्या का प्रयास करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत 11 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया।

वहीं, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के विरोध में शनिवार को बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। हमले के विरोध में कांग्रेस ने चंपा पार्क के पास सदर भाजपा विधायक त्रिलोक जम्बाल और भाजपा का पुतला जलाया। रैली भी निकाली।

खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो

Share the news