गृह जिले नहीं लौट पाए जनजातीय क्षेत्र के परीक्षार्थियों को स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दी बड़ी राहत

खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो

24 फरवरी 2024

himachal School Education Board Dharamshala gave big relief to the candidates of tribal area

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बर्फबारी या अन्य कारणों से अपने गृह जिले नहीं लौट पाए परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है।  बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा शनिवार को कहा कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन के ध्यान में आया है कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र से संबंध रखने वाले बहुत से परीक्षार्थी किन्हीं कारणों से अपने गृह क्षेत्र में वापस नहीं आ पाए हैं। परीक्षार्थियों को उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने में समस्या आ रही है।

इसको देखते हुए बोर्ड की ओर से निर्णय लिया गया है कि ऐसे परीक्षार्थी बोर्ड को संपर्क कर सकते हैं और वे जिस स्थान पर फंसे हैं, उनकी परीक्षा लेने का प्रबंध वहीं के नजदीकी परीक्षा केंद्र में किया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थियों का विवरण यदि केंद्र समन्वयक, अधीक्षक तथा उप अधीक्षक के संज्ञान में आता है तो वे बोर्ड कार्यालय में संपर्क कर परीक्षार्थियों को परीक्षा देने की अनुमति प्रदान करें।

खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो

Share the news