हिमाचल के चार हेलीपोर्ट के लिए उड़ान योजना में 52 करोड़ का बजट मंजूर

खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो

25 फरवरी 2024

Budget of Rs 52 crore approved for four heliports of Himachal

हिमाचल प्रदेश के चार विधानसभा क्षेत्रों में भारत सरकार की उड़ान-5.1 रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत हेलीपोर्ट बनेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार से योजना के तहत 52 करोड़ रुपये का बजट जारी हो गया है। प्रत्येक हेलीपोर्ट के निर्माण कार्य पर 13 करोड़ रुपये व्यय होंगे। कांगड़ा के तहत विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के समीप रक्कड़, पालमपुर, जिला चंबा और किन्नौर के रिकांगपियो में हेलीपोर्ट के लिए जगह का चयन किया गया है।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की आरसीएस प्रबंधक अतुल्या अग्रवाल ने इस बारे में हिमाचल प्रदेश के पर्यटन एवं नागरिक उड्डन विभाग के प्रधान सचिव को बजट स्वीकृति के संदर्भ में एक पत्र भेजा है। 26 अक्तूबर 2023 को प्रदेश सरकार ने इन हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए बजट से संबंधित पत्र भारत सरकार के नागरिक उड्डन मंत्रालय के संयुक्त सचिव को भेजा गया था। प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन कमेटी ने 15 जनवरी 2024 को आयोजित बैठक में इन चारों हेलीपोर्ट के लिए बजट की स्वीकृति प्रदान की थी।

अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इन चारों हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए बजट जारी करते हुए हिमाचल सरकार को निर्देश दिए हैं कि शीघ्र हेलीपोर्ट का निर्माण और हेलीपोर्ट के संचालन से संबंधित कार्य को पूरा किया जाए। इसके बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राधिकरण में जमा करवाया जाए। भारत सरकार की उड़ान-5.1 रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत हेलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं। उड़ान का विस्तृत अर्थ है उड़े देश का आम नागरिक। नागर विमानन मंत्रालय की उड़ान योजना में महामारी के दौरान मेडिकल कार्गो पहुंचाने, जनजातीय जिलों में कृषि उत्पादों की आपूर्ति और हवाई यात्रा आदि शामिल है।

खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो

Share the news