जयराम ठाकुर, विपिन परमार सहित 15 विधायक सस्पेंड, मार्शल के साथ धक्कामुक्की पर कार्रवाई

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

28 फरवरी 2024

हिमाचल में कांग्रेस विधायक दल में बगावत के बाद विधानसभा के भीतर विपक्षी दल भाजपा ने बुधवार को जबरदस्त हंगामा किया। सदन शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान की ओर से प्रस्ताव लाया गया कि पिछले कल भाजपा के कुछ विधायकों ने विधानसभा स्पीकर के कमरे में जाकर धक्कामुकी की है। इनका यह कृत्य असंसदीय है, जिससे विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंची है। इस हालत में सदन को चलाना संभव नहीं है। इस प्रस्ताव के खिलाफ भाजपा विधायकों ने जबरदस्त विरोध किया और दोनों ओर से नारेबाजी शुरू हो गई।

इसी शोर शराबे के बीच भाजपा विधायकों जयराम ठाकुर, विपिन सिंह परमार, रणधीर शर्मा, लोकेंद्र कुमार, विनोद कुमार, हंसराज, जनक राज, बलबीर वर्मा, त्रिलोक जमवाल, सुरेंद्र शौरी, दीपराज, पूर्ण चंद, इंद्र सिंह गांधी, दलीप ठाकुर और रणवीर सिंह को सदन से निष्कासित करने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। इसके विरोध में भाजपा के विधायक सदन में बैठकर और उन्हें उठाने के लिए मार्शल भेजने पड़े। झगड़ा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को १२:०० बजे तक स्थगित कर दिया। अभी कांग्रेस के विधायक विधानसभा परिसर में पहुंचे नहीं हैं। आज ही सरकार में विधानसभा में बजट को पारित करना है और अंदेशा यह है की संख्या बल कहीं काम न पड़ जाए। भाजपा विधायकों के निष्कासन के बाद यह खतरा फिलहाल दूर हो गया है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news