
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 फरवरी 2024
राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला (सोलन) मे एनुअल एथेलेटिक मीट का आयोजन किया गया । इसका उदघाटन करते हुए प्राचार्या डॉक्टर अंजोरी शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व को समझाया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इसमें विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं जैसे 100 m 200, 400 व 800 m दौड़, शाॅटपुट, लाॅग जंप का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए बी.ए तृतीया वर्ष की शारदा तथा बी.कॉम प्रथम वर्ष के जसविंद्र को सर्वस्रेठ धाविका एवम् धावक घोषित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





