
#खबर अभी अभी रामपुर बुशहर ब्यूरो*
29 फरवरी 2024
शिमला जिला के रामपुर बुशहर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी में कीर्ति चक्कर शाहिद पवन दंगल के प्रथम शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर के दौरान खनेरी चिकित्सा सेवा परिसर के मरीजों को फल भी वितरित किए गए ।लक्ष्मी नारायण वेलफेयर एसोसिएशन 6/20 की ओर से आयोजित शिविर में स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस जवानों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान लक्ष्मी नारायण वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि शहीदी दिवस पर रक्त दान शिविर का आयोजन कर युवाओं में सेना के प्रति सम्मान और उत्साह पैदा करना है। ताकि युवा सेना में जाने के लिए रुचि दिखाए । उन्होंने कहा युवा नशा छोड़कर देश सेवा के प्रति गंभीर हो।
खनेरी चिकित्सालय के रक्तदान प्रभारी डॉक्टर पदम ने बताया कि आज जो रक्तदान शिविर लगा, वह कीर्ति चक्कर शहीद पवन कुमार दंगल की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया है । यह शिविर 6/20 लक्ष्मी नारायण वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया। जिस में काफी संख्या में लोग रक्तदान के लिए आए।
पूर्व प्रधान किन्नू यशपाल ने बताया कि लक्ष्मी नारायण वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शाहिद कीर्ति चक्कर पवन दंगल के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उस में शहीद के पंचायत से काफी युवाओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा पवन दंगल को शत शत नमन करते हैं कि उन की पंचायत से ऐसे वीर पैदा हुए ।
हरिश्चंद्र लकटू ने लक्ष्मी नारायण वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान ने बताया कीर्ति चक्कर पवन दंगल की प्रथम शहीदी दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया गया। खनेरी चिकित्सालय के मरीजों को फल बांटे गए। उन्होंने कहा देश के लिए पवन ने कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा वे चाहते हैं कि युवा ऐसे पुनीत कार्यों में सहयोग करें और साथ में युवाओं को भी देश सेवा के प्रति प्रेरणा मिले। युवाओं में देश सेवा के लिए उत्साह तैयार हो
#खबर अभी अभी रामपुर बुशहर ब्यूरो*





