हिमालय में शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का नया दौर, जम्मू-कश्मीर से उत्तराखंड तक बदलेगा मौसम

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

5 मार्च 2024

Weather Update New phase of rain and snowfall will start in the Western Himalayas from today

उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को दिन में अच्छी धूप खिली और मौसम गर्म रहा। लेकिन मंगलवार की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके प्रभाव से बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू होगा। इसके 7 मार्च तक बने रहने की संभावना है। असम और मेघालय समेत पूर्वोत्तर राज्यों में आंधी के साथ तेज बारिश होने की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी व पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों, उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों, पश्चिम बंगाल के गंगा के तट वाले इलाकों, झारखंड, बिहार में भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम स्तर तक की बारिश हुई। साथ ही तेज हवाएं चलीं

कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी मध्य प्रदेशष उत्तरी तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले एक-दो दिन हल्की बारिश हो सकती है। अगले तीन दिनों तक अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मेघायल के कुछ इलाकों में हल्की या मध्यम बारिश होने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान रायलसीमा और केरल में मौसम गर्म बना रहेगा।

हिमाचल में 650 सड़कें बंद
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और बर्फबारी के चलते जगह-जगह भूस्खलन होने से हिमाचल में अभी भी 650 से अधिक सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। पिछले तीन दिनों से ये सड़के बंद हैं। प्रशासन की तरफ से सड़कों पर यातायात सुचारू करने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि अकेले लाहौल व स्पीति में ही 290 से अधिक सड़कें बंद हैं।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news