राज्यसभा चुनाव में वोटों की खरीद-फरोख्त मामले में आरोपियों को तलब करेगी पुलिस

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

14 मार्च 2024

Police will summon the accused in the case of vote buying and selling in Rajya Sabha elections
हिमाचल में सरकार गिराने और विधायकों की खरीद-फरोख्त की साजिश रचने के आरोपों की पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बालूगंज थाना पुलिस जल्द ही मामले में हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और बागी कांग्रेस विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा को पूछताछ के लिए तलब करेगी। बीते दिन प्रदेश हाईकोर्ट ने कांग्रेस के बागी विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा और निर्दलीय विधायक आशीष को अंतरिम जमानत दी है। इन्हें 15 मार्च को बालूगंज थाना में हाजिर होने के भी आदेश दिए हैं। उच्च न्यायालय में मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी

बता दें कि यह मामला कांग्रेस के दो विधायकों संजय अवस्थी और भुवनेश्वर गौड़ ने दर्ज करवाया है। इन दोनों के खिलाफ सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचने, विधायकों की खरीद-फरोख्त की साजिश रचने का आरोप है। एफआईआर में अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। एसआईटी मामले की जांच कर रही है। चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं।

इनके षड्यंत्र से सरकार पर आया संकट
सरकार का दावा है कि विधानसभा बजट सत्र के दौरान 15 से 29 फरवरी तक इनके षड्यंत्र के कारण बहुमत वाली हिमाचल सरकार पर संकट आया है। बहुमत के बावजूद कांग्रेस बीते 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव हार गई। कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को प्रत्याशी बनाया था। यहां कुल 68 सीटें हैं। कांग्रेस के पास 40 विधायकों की वजह से बहुमत था।
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
Share the news