
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो
15 मार्च 2024
हिमाचल प्रदेश ‘फुटबॉल एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित बीच सॉकर जिला स्तरीय समारोह जो कि सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित हुआ था । इसमें गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन के बारहवीं कक्षा के रजत कुमार जो कि विद्यालय के छात्रावास में रहते हैं का ‘राज्य स्तरीय टीम’ के लिए चयन हुआ है । इन खेलों का आयोजन हिमाचल के ऊना जिला में 14 मार्च से 17 मार्च, 2024 तक होगा।
रजत इस ‘राज्य स्तरीय प्रतियोगिता’ में ‘सोलन टीम’ की तरफ से खेल रहे हैं । उन्होंने दिनांक15 मार्च, 2023 को हुए दो मैचों में तीन गोल कर सोलन टीम को सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए अपना सराहनीय योगदान दिया है ।
रजत विद्यालय में तथा विद्यालय के बाहर नियमित रूप से आयोजित खेल प्रतिस्पर्धाओं में भी भाग लेते हैं और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं तथा अपने विद्यालय का नाम रोशन करते हैं। विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा ने रजत तथा उसके परिवार को इस उपलब्धी के लिए बधाई दी एवं भविष्य में भी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभाशीष प्रदान किया।
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो





