हमीरपुर पहुंचने पर राजेंद्र राणा का भाजपा ने किया जोरदार स्वागत, एनएसयूआई ने दिखाए काले झंडे

खबर अभी अभी नालागढ़ ब्यूरो

28 मार्च 2024

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला मुख्यालय से सटे एनआईटी हमीरपुर पास कांग्रेस के बागी भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा का जोरदार स्वागत किया गया। यहां राणा के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं और सुजानपुर भाजपा मंडल की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं,  एनएसयूआई ने राजेंद्र राणा को काले झंडे दिखाए। वहीं राणा ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार वेंटिलेटर पर है और कभी भी इसका बटन बंद हो सकता है।

उन्होंने दावा किया हिमाचल के उपचुनाव ही नहीं बल्कि देशभर में लोकसभा चुनाव भी भाजपा बहुमत के साथ जीतेगी। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उन्हें और उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों को धोखा दिया है। उनके कार्यों को रोका जा रहा था और उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के कार्यों के कागज डस्टबिन में फेंके जा रहे थे। भाजपा में बगावत पर उन्होंने कहा कि सभी से मिल बैठकर बात की जाएगी।

खबर अभी अभी नालागढ़ ब्यूरो

Share the news