
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
29 मार्च 2024
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बागी 6 भाजपा प्रत्याशियों का सुरक्षा घेरा और बढ़ाया जा सकता है। भाजपा में शामिल होने के बाद छह बागियों को प्रत्याशी बनाए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं और पूर्व प्रत्याशियों में रोष है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी पार्टी छोड़ने पर इनके प्रति गुस्सा है। ऐसे में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान इनके साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस के चार जवान साथ रहेंगे। इन बागी विधायकों के साथ चौबीस घंटे सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। अभी एक समय में दो सीआरपीएफ के जवान इनके साथ लगाए गए हैं।





