बिटिया फाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन शांडिल की अध्यक्षता में लंबे अरसे से चल रहे विवाद का किया गया निपटारा

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

2 अप्रैल 2024

बिटिया फाउंडेशन जिला सोलन की अध्यक्ष सुमन शांडिल की अध्यक्षता में तहसीलदार कंडाघाट राजेंद्र शर्मा की मध्यस्थता में कुसुम शर्मा एवं मंजू दोनों स्टांप विक्रेता तहसील कंडाघाट के मध्य काफी अरसे से चल रहे विवाद का निपटारा किया गया।

जिसमें करुणा कश्यप पत्नी राजेश कश्यप असंवैधानिक तरीके से  मंजू के पास तहसील ऑफिस में अष्टम विक्रेता का कार्य पिछले चार-पांच सालों से कर रही थी जिसका समाधान बिटिया फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष सुमन व सीता ठाकुर व मीना ठाकुर ने तहसीलदार कंडाघाट राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ और करुणा से लिखित रूप में लिया गया कि आज के बाद वह तहसील परिसर में कोई भी डॉक्युमेंट राइटर का कार्य व लोक मित्र केंद्र का कार्य नहीं करेगी और यदि वह कार्य करती पाई गई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

Share the news