कंगना को बाहरी बताने वाले खुद कहां से लाए थे राज्यसभा प्रत्याशी : जयराम ठाकुर

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

4 अप्रैल 2024

Leader of Opposition Jairam Thakur retaliated on the statement of Deputy Chief Minister on kangana ranaut

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पटलवार किया है। मंडी में जयराम ठाकुर ने कहा कि कंगना रणौत को बाहरी प्रत्याशी बताने वाले पहले यह बताएं कि वे राज्यसभा का प्रत्याशी कहां से लेकर आए थे। कंगना रणौत हिमाचल और मंडी की बेटी हैं। मंडी जिला के भांबला में कंगना का घर है और मनाली में भी कंगना ने अपना घर बनाकर रखा है। इन सब बातों की मुकेश अग्निहोत्री और सभी नेताओं को जानकारी है। ऐसे बयान देने से पहले मुकेश अग्निहोत्री को समझना चाहिए और सोच विचार कर ही बयान देने चाहिए

विक्रमादित्य को सोच समझकर बयान देने की नसीहत
जयराम ठाकुर ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह को भी सोच समझकर बयान देने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कंगना रणौत ने मायानगरी में जो नाम कमाया है और बुलंदियों पर पहुंची हैं, वह कोई आसान काम नहीं है। ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता। इसलिए यदि किसी ने किसी क्षेत्र विशेष में अपनी पहचान बनाई है तो उसका सम्मान करना चाहिए। विक्रमादित्य सिंह को सोच समझकर बोलने की जरूरत है।

प्रदेश में किसी ऑपरेशन लोटस की कोई जरूरत नहीं
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा को प्रदेश में किसी भी तरह के ऑपरेशन लोटस की कोई जरूरत नहीं है। कांग्रेस के नेता अपनी सरकार और पार्टी से दुखी होकर खुद ही भाजपा में शामिल हो रहे हैं। प्रदेश में हालात यह हो चुके हैं कि प्रदेशाध्यक्ष और मंडी की सांसद प्रतिभा चुनाव लड़ने से इन्कार कर रही हैं। क्योंकि न तो नेताओं के काम हो रहे हैं और न ही विधायकों के। इसलिए आने वाले समय में सरकार का जाना तय है और प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news