औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में लैंड यूज बदलने के लिए मांगी गई मोटी रकम, जल्द करेंगे खुलासा : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

#खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन*

11 अप्रैल 2024

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि वह जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र में लैंड यूज बदलने को लेकर बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करेंगे. सोलन में एक पत्रकारवार्ता के दौरान ठाकुर ने यह दावा किया कि औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों के लिए दी जाने वाली जमीन का लैंड यूज बदलने के लिए भारी भरकम रुपये मांगे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे एक दो दिन में इस पूरे मामले को उजागर करेगें उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद दो सरकारें बनेंगी एक देश में और दूसरी हिमाचल में बनेगी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू हिमाचल प्रदेश में राजनैतिक संकट के लिए भाजपा को दोषी ठहरा रहे हें .लेकिन क्या वह बता पाएंगे कि उनकी ही सरकार का कैबिनेट मंत्री रोते हुए यह कहता है कि उसे स्वर्गीय पिता ने प्रदेश के लिए इतना कुछ किया और अब उन्हें रिज पर दो गज जमीन भी नसीब नहीं हो पाई है तो इसमें दोष किसका होगा, उनकी ही पार्टी के छह विधायक असंतुष्ट होकर राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट डाल आते हैं तो इसमें दोष किसका है और जब उनकी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह प्रेस वार्ता में कहती हैं कि विधायकों की सुनी जाती तो प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं होनी थी, या फिर उन्हीं की पार्टी के नेता जब हिमाचल प्रदेश में दोस्तों की सरकार चलाने ,बनाने का आरोप लगाते हैं तो इसमें दोष किसका है।

ठाकुर ने कहा कि यह प्रदेश में नाम की सरकार चल रही है लेकिन नैतिक रूप से मुख्यमंत्री को सरकार चलाने का कोई अधिकार नहीं बचा है.उन्होंने कहा कि जब भाजपा के प्रदेश में सिर्फ 25 विधायक होते हुए राज्यसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी चुनाव में जीत जाता है तो सरकार स्वयं ही अल्पमत में आ गई थी। ऐसे हालात में सुखविंदर सुक्खू को इस्तीफा दे देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव के बाद देश व प्रदेश में दो नई सरकारें गठित होंगी। एक हिमाचल में दूसरी केंद्र में बनेगी इससे पहले वह सोलन के पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस किसी भी तरह से केंद्र सरकार से मोदी को हटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. लेकिन मोदी सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बाद पूरे देश में कांग्रेस को तीस सीटें भी नहीं मिलेगी,और भाजपा 400 पार जीतेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा हिमाचल से चारों सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चुनाव मैदान में उतर गई है और अपने सभी चारों प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। जबकि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अभी यह भी पता नहीं है कि उनका प्रत्याशी कौन हैं। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को खोखला होने के साथ देश के साथ धोखा भी करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हिमाचल के साथ कभी अन्याय न किया है न करेगें,यहां की सड़कों को फोर लेने बनाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये जारी किए गए। जिससे हिमाचल का नक्शा ही बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में टनलों का जाल बिछाया जा रहा है। और कई जगह अंतिम रूप दिया जा रहा है फिर भी प्रदेश में काबिज कांग्रेस सरकार यह आरोप लगाने से पीछे नहीं कटती कि मोदी सरकार ने प्रदेश को कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि देश के साथ हिमाचल प्रदेश की जनता भी अब एक परिवार को सत्ता से बाहर करने का मूड बना चुकी है।

Share the news