
#अभी अभी सिरमौर ब्यूरो*
11 अप्रैल 2024
(रेणुका विधानसभा क्षेत्र के नौहराधार में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते प्रत्याशी सुरेश कश्यप )
सुरेश कश्यप ने आज लाना चेता, सेर तंदुला, व्लायण धार, भराड़ी और चाड़ना पहुंचे वहां के स्थानीय लोगो ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया उसके पश्चात भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने नुक्कड़ सभा को संबोधित भी किया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं है बल्कि यह देश को आगे ले जाने वाला चुनाव है।और हमारा देश तब सुरक्षित रहेगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हमने धारा 370 हटा कर देश को मजबूत करने का काम किया है। पहले लोग कशीर जाने से भी डरते थे लेकिन आज पर्यटक भी कश्मीर जा रहे है।






