
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
20 अप्रैल 2024
सरकारी हाई स्कूल कणाह में ईको विज्ञान फाउंडेशन के सहयोग से प्लास्टिक और स्वास्थ्य कार्यशाला तथा शिल्ली वाइल्डलाइफ सेंचुरी में बर्ड वॉक का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में 42 बच्चों और 4 शिक्षकों ने भाग लिया। इसमें सोलन के तीन स्कूलों, सरकारी हाई स्कूल कणाह, सेंट ल्यूक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पीएनएनएम गीता आदर्श विद्यालय के ईको क्लब प्रभारी और छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान 30 पक्षियों को देखा गया और बच्चों को उनकी पहचान सिखाई गई।
इन कार्यशालाओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों को प्रकृति से जोड़ना, पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाना, और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति जागरूक करना था। बच्चों ने पक्षियों की पहचान करना और उनके व्यवहार के बारे में जानना सीखा, साथ ही प्लास्टिक के स्वास्थ्य पर प्रभावों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त की।
यह आयोजन डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एलिमेंटरी एजुकेशन के डीईओ श्री राज कुमार शर्मा और जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमरीश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस आयोजन में प्रकृति विशेषज्ञों की टीम डॉ. सौम्या प्रसाद, आशीष पाल्याल और श्रेय गुप्ता ने बच्चों को एकल-उपयोग प्लास्टिक के ईको-फ्रेंडली विकल्पों के बारे में जानकारी दी और पक्षियों की पहचान से परिचित कराया। बच्चों को सोलन के स्थानीय औषधीय पौधों की जानकारी भी दी गई। इस आयोजन ने समुदाय में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।





