हिमाचल में बर्फबारी के आसार, 22 और 23 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

21 अप्रैल 2024

Himachal Weather Chances of rain and snowfall even today Yellow alert issued for 23rd and 23rd April also

हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में रविवार को भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। 22 और 23 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम बदलने से केलांग और कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान एक बार फिर माइनस में चला गया है। शनिवार शाम तक लाहौल-स्पीति में 99 सड़कें और चंबा जिले में 112 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। प्रदेश में कुल 104 सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से बंद है। 133 बिजली ट्रांसफार्मर बंद होने से कई क्षेत्रों में अंधेरा पसरा हुआ है।

शुक्रवार रात को रोहतांग दर्रा, कुंजम दर्रा, शिंकुला व बारालाचा सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर जारी रहा। शिंकुला के साथ बीआरओ के लिए रोहतांग, मनाली-लेह मार्ग व कुंजम दर्रा को बहाल करने का काम प्रभावित हो रहा है। जिला कुल्लू के साथ मनाली में रातभर बारिश जारी रही। सिस्सू के पास हाईवे तीन में भूस्खलन होने से मनाली-लेह मार्ग पूरी तरह बसों के साथ अन्य वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहा।

सिस्सू नहीं जा पाए पर्यटक
शनिवार को सैलानी सिस्सू नहीं जा सके। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ मुख्यालय सहित ऊपरी चोटियों में शुक्रवार रात को ताजा बर्फबारी से समूचा पांगी क्षेत्र शीतलहर की चपेट में है। जिला में शनिवार को 336 गांवों में अंधेरा पसरा रहा। भरमौर-पठानकोट हाईवे पर चिम्मा और केरू पहाड़ के पास शनिवार सुबह 7:45 बजे भूस्खलन होने से वाहनों की रफ्तार थम गई। विभागीय मशीनरी ने मलबे और पत्थरों को हटाकर हाईवे एक घंटे बाद 8:45 बजे यातायात के लिए बहाल किया।

Share the news