
#खबर अभी अभी पालमपुर ब्यूरो*
22 अप्रैल 2024
पालमपुर में युवक के दराट के हमले से घायल सुलह विधानसभा के पंचायत रैपुर की छात्रा का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। अब वहां छात्रा की हालत में हलका सुधार देखने को मिला है। वहीं, आरोपी युवक को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे अदालत ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। वहीं, अस्पताल से आई मेडिकल रिपोर्ट में आरोपी युवक की ओर से किसी तरह के नशे के सेवन की पुष्टि नहीं हुई है। मामले को देख एसपी कांगड़ा ने भी रात को पालमपुर पुलिस थाने का दौरा किया था और मामले की सारी जानकारी ली थी। उधर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपी को दो दिन पुलिस की रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से यह रिमांड मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पालमपुर में एक पुलिस अधिकारी ने एक युवक को लात और चांटा मारा है। इससे गुस्साए लोगों ने इस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जाता है कि पुलिस शनिवार रात आरोपी का मेडिकल करवाने अस्पताल ले जा रही थी कि अस्पताल परिसर में एक युवक ने आरोपी को मारने की कोशिश की। इस पर साथ चले एक एसआई रैंक के पुलिस अधिकारी इस युवक को लात और चांटा मारा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों का कहना कि पुलिस इस युवक को पकड़ती, लेकिन लात और चांटा क्यों मारा है। इसके खिलाफ कार्रवाई हो।





