#मंड़ी में दिन में 3, 6 और 8 मई को एक-एक घंटा बंद रहेगा मंडी से पंडोह एनएच

#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*

2 मई 2024

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने मंडी से पंडोह के बीच कुल्लू-मंडी एनएच को दिन में तीन दिन एक-एक घंटा बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान सड़क पर आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इस अवधि में सड़क निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बलास्टिंग की जाएगी।

आदेशों में बताया गया है कि 3, 6 और 8 मई को सुबह 11.30 बजे से 12.30 बजे तक एक-एक घंटे के लिए मंडी से पंडोह के बीच यातायात बंद रहेगा। परन्तु आपातकाल के समय निर्माणकर्ता कंपनी को सड़क खुली रखनी होगी।

Share the news