विधानसभा सचिवालय में पेश नहीं हुए निर्दलीय विधायक, अब 11 मई को होगी सुनवाई

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

5 मई 2024

Independent MLA did not appear in the himachal assembly, now hearing will be held on May 11

अपने पदों से इस्तीफे देने वाले तीनों निर्दलीय विधायक शनिवार को विधानसभा सचिवालय में पेश नहीं हुए। अब 11 मई को इस मामले की सुनवाई होगी। कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी की याचिका पर निर्दलीय विधायकों से विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जवाबतलबी की है। भाजपा के दबाव में इस्तीफा देने के आरोप वाली याचिका पर विधानसभा की ओर से जारी नोटिस का भी निर्दलीय विधायकों ने शनिवार को जवाब नहीं दिया

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा को नोटिस जारी कर शनिवार को अपना पक्ष रखने को कहा था। नोटिस राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की शिकायत पर दिए गए हैं। तीनों को अपना पक्ष रखने के लिए 4 मई को उपस्थित होने को कहा था। मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा में शामिल होने पर तीनों निर्दलियों को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की मांग की है।

उनका आरोप है कि निर्दलीय विधायक भी दल-बदल कानून के तहत आते हैं। उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है और उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। हालांकि तीनों निर्दलीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष के एक अन्य नोटिस पर पहले ही अपना पक्ष रख चुके हैं। अब चूंकि उनके खिलाफ मंत्री जगत सिंह नेगी ने याचिका दी है। इसी पर ताजा नोटिस जारी हुआ था। इसको लेकर शनिवार को सुनवाई प्रस्तावित थी।
Share the news