
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
5 मई 2024

अपने पदों से इस्तीफे देने वाले तीनों निर्दलीय विधायक शनिवार को विधानसभा सचिवालय में पेश नहीं हुए। अब 11 मई को इस मामले की सुनवाई होगी। कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी की याचिका पर निर्दलीय विधायकों से विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जवाबतलबी की है। भाजपा के दबाव में इस्तीफा देने के आरोप वाली याचिका पर विधानसभा की ओर से जारी नोटिस का भी निर्दलीय विधायकों ने शनिवार को जवाब नहीं दिया
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, केएल ठाकुर और आशीष शर्मा को नोटिस जारी कर शनिवार को अपना पक्ष रखने को कहा था। नोटिस राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी की शिकायत पर दिए गए हैं। तीनों को अपना पक्ष रखने के लिए 4 मई को उपस्थित होने को कहा था। मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा में शामिल होने पर तीनों निर्दलियों को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की मांग की है।





