#परवाणु में दो मंदिरों के बीच खैर के पेड़ से लटका मिला बीस साल के युवक का शव

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 मई 2024

परवाणू पुलिस थाना क्षेत्र में माता आशापूर्णी और बालाजी मंदिरों के बीच कच्चे रास्ते के किनारे एक पेड़ से लटकर कर बस वर्षीय युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मृतक की शिनाक्ष्त बिहार के पच्मिी चंपारन जिले के बधाहन गांव निवासी अंशु के रूप में हुई है। सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि कल 112 हैल्पलाईन से थाना परवाणु पुलिस को सूचना मिली कि आशापूर्णी मंदिर व बालाजी मंदिर के बीच कच्चे रास्ते में एक व्यक्ति की लाश लटकी है

इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, यहां माता आशापूर्णी मंदिर तथा बालाजी के बीच जहां पर माता आशापूर्णी मंदिर से करीब 100 मीटर नीचे जंगल में बालाजी मंदिर की तरफ पैदल रास्ते से करीब 15 मीटर दूर तरफ जंगल के बीच खड़े खैर के पेड में लटका एक शव बरामद हुआ।

बारीकी से निरीक्षण किया गया तो उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट का कोई शिान नहीं पाया गया। उसकी पैंट की जेब में एक सुसाईड नोट बरामद किया गया। इसके अलावा उसकी जेब से एक 2670 रुपये व एक मोबाईल फोन भी बरामद हुआ उन्होंने बताया कि शव ​की पहचान पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारन के बधाहन गांव निवासी बीस वर्षीय अंशु के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि से मामला आत्म हत्या करने का पाया जा रहा है । पुलिस प्रकरण की पूरी जांच करने में जुटी है।

Share the news