
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
11 मई 2024
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज झमाझम बारिश दर्ज की गई। दोपहर करीब 2:30 के बाद शहर में कुछ देर के लिए मूसलाधार बारिश हुई। प्रदेश के अन्य कई भागों में भी माैसम खराब बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज प्रदेश के आठ जिलों में अंधड़ चलने और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 12 व 13 मई को भी कई स्थानों पर बारिश, अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 14 से 17 मई तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।





