
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
16 मई 2024
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) नोडल अधिकारी एवं नगर निगम सोलन की संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रियंका चन्द्रा ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ज़िला में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान और मतदान प्रतिज्ञा के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 16 मई, 2024 को पंचायत सचिव, महिला मण्डल तथा स्वयं सहायता समूहों के संयुक्त समन्वय से चुनाव पाठशाला तथा मतदाता साक्षरता क्लब (ई.एल.सी.) कार्यक्रम, 17 मई, 2024 को पंचायत स्तर पर मतदान से सम्बन्धित रैलियों का आयोजन, 18 से 20 मई, 2024 तक घर-घर आमंत्रण तथा हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम तथा 21 मई, 2024 को पंचायत सचिवों द्वारा स्कूलों में खेल गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।





