#अनुपस्थित मतदान 21 से 23 मई तक डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

16 मई 2024

लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अनुपस्थित मतदान श्रेणी के लिए डाक मतपत्र से मतदान की तिथियां अधिसूचित कर दी गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बंसल की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी की गई है।

अधिसूचना के अनुसार 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक, पात्र दिव्यांग वर्ग (पीडब्ल्यूडी) और कोविड-19 श्रेणी के अनुपस्थित मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा 21 मई से 23 मई, 2024 तक प्रदान की जाएगी।

Share the news