दाड़लाघाट काॅलेज में एक लिए कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम

ख़बर अभी अभी सोलन ब्यूरो

06 मई 2024

राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण पर एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम बुधवार को हुआ, जिसमें इको-ग्रुप सोसाइटी व सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप और कॅरिअर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम में हॉस्पिटैलिटी सर्टिफिकेट कोर्स से संबंधी जानकारी दी गई। यह कोर्स विद्यार्थियों के अलावा कोई भी स्थानीय व्यक्ति कर सकता है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को रोजगार के विभिन्न अवसरों से परिचित करवाना था। वर्तमान समय में विद्यार्थी अपनी कार्य कुशलता को विकसित करते हुए रोजगार हासिल कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ. रुचि रमेश ने बताया कि वर्तमान दौर स्किल बेस्ड स्किल का है और यदि विद्यार्थी अपनी स्किल पर काम करें तो रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त कर सकता है। सर्टिफिकेट कोर्स के पश्चात विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।

Share the news