
ख़बर अभी अभी ऊना ब्यूरो
06 मई 2024

गगरेट के आरूष ने दूसरी बार पास की नीट की परीक्षा
अगर मन में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो सफलता खुद व खुद कदम चूमती है। यह बात गगरेट के आरूष वशिष्ठ ने साबित करके दिखाई है। बिना किसी कोचिंग के आरूष ने नीट की परीक्षा पास कर पहले इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज शिमला में बीडीएस की सीट हासिल की थी। वहीं, अब फिर से नीट की परीक्षा में 632 अंक हासिल कर इस परीक्षा को पास किया है।
आरूष के पिता धर्मवीर वशिष्ठ ने बताया कि आरूष जमा दो के बाद से स्वयं ही नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसका सपना एमबीबीएस कर मानवता की सेवा करना है। हालांकि पिछले साल दी गई नीट की परीक्षा को वह पास करने में तो कामयाब हुआ, लेकिन उसे एमबीबीएस में प्रवेश नहीं मिला। इसके चलते उसने इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज शिमला में बीडीएस में प्रवेश लिया। बेशक वह बीडीएस कर रहा था, लेकिन अपने सपने को पूरा करने के लिए उसने फिर से नीट की परीक्षा दी और इस बार नीट की परीक्षा को उसने 632 अंक के साथ पास किया है।





