
Bureau Nahan 14 June,24
नाहन : जिला सिरमौर के पुलिस थाना कालाअंब से लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को स्टेट सीआईडी और सिरमौर पुलिस की टीम ने शुक्रवार को हरियाणा के अंबाला जिला के नारायणगढ़ के समीप से ढूंढ निकाला. पुलिस टीमें हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में जसवीर की तलाश के लिए दबिश दे रही थी.
बता दें कि 11 जून की रात से मुख्य आरक्षी लापता था. सीआईडी-क्राइम के डीआईजी डाॅ. डीके चौधरी ने मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी के बरामद होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि जल्द इस बारे विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. उन्होंने बताया कि जसवीर सैनी को नाहन लाया जा रहा है.
गौरतलब हो कि इस मामले की जांच स्टेट सीआईडी क्राइम डा. डीके चौधरी कर रहे हैं. वह शुक्रवार सुबह से ही कालाअंब थाना में ही डेरा डाले हुए थे. इस बीच हेड कांस्टेबल की बरामदगी की खबर सामने आई. इसके बाद सिरमौर पुलिस ने भी बड़ी राहत की सांस ली है.






