परवाणू पुलिस द्वारा रेड करने पर 265 ग्राम गांजा बरामद

ख़बर अभी अभी परवाणू ब्यूरो

09 जून  2024

शनिवार को परवाणू पुलिस को सूचना मिली कि राजवंती पत्नी रमेश चंद निवासी महराणा थाना भिवानी तहसील बाहदरा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान हाल रिहायशी झुग्गी झोपड़ी काली मिट्टी सेक्टर 2 परमाणु तहसील कसौली अपनी झुग्गी में गांजा बेचने का काम करती है उपरोक्त झुग्गी से पुलिस ने रेड करने पर 265 ग्राम गांजा बरामद किया जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है इस मामले की पुष्टि डीएसपी प्रवण चौहान ने की है। परवाणू  में  FIR नंबर 57/24 दिनांक 08 जून,24 U/S 20 NDPS एक्ट के तहत इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है

Share the news