#डाणा गांव में सड़क किनारे मिला बिहार निवासी कबाड़ कारोबारी का शव, दस बजे तक था कमरे में

#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*

14 जून 2024

नालागढ़ मैं डाणा गांव में रहने वाले बिहारी मूल के एक कबाड़ व्यापारी का शव उसके किराए के कमरे के नजदीक टीवीस फैक्ट्री से कुछ आगे सड़क के किनारे पड़ा मिला है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शव लगभग 45 वर्षीय रमन कुमार का बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके परिजनों के बयान लिए है। अब पुलिस आसपास सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों का खंगालना शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की सड़क के किनारे नाली की ओर एक शव पडा है। मृतक के शरीर पर सिर्फ अंडरवियर ही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त नजदीक ही रहने वाले बिहारी मूल के कबाड़ कारोबारी लगभग 45 वर्षीय रमन कुमार के रूप में की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक के पुत्र से बात की तो उसने बताया कि रात दस बजे के आसपास अपने घर पर ही था। इसके बाद परिजन सोने चले गए थे। रमन कुमार की मृत्यु की वजह सड़क हादसा थी या किसी दूसरी वजह से उसकी मौत हुई थी इसका पता लगाने के लिए आसपास सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। रमन कुमार रात के समय अंडरवियर में ही घर से क्यों निकला यह सवाल पुलिस को परेशान कर रहा है। वहीं डीएसपी नालागढ़ भीष्म ठाकुर ने कहा की सड़क हादसा का मामला है पुलिस सीसीटीवी को चेक कर रहीं है लाश को कब्जे में ले लिया गया है आगामी कार्यवाही जारी है

Share the news