
#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*
21 जून 2024
बिलासपुर शहर में जिला सत्र न्यायालय के पास शहीद स्मारक के पास दिन दिहाड़े फायरिंग हुई। जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया गया। यह गोलीकांड दिन में करीब सवा एक बजे घटित हुआ है।साैरभ पटियाल उर्फ फांदी न्यायालय में सरकार बनाम सौरभ आदि मामले में पेशी के लिए आया हुआ था। पेशी भु़गतने के बाद जब वह न्यायालय से शहीद स्मारक की तरफ गया तो वहां पर एक व्यक्ति ने उस पर देसी कट्टे से फायर कर दिया। जिसमें से एक गोली वहां पर खड़ी जीप का शीशा तोड़ते हुए बाहर निकल गई। जबकि दूसरी गोली सौरभ पटियाल उर्फ फांदी को लगी। सौरभ को पीछे से दाएं कंधे के पास गोली लगी। जिस पर वह चिल्लाता हुआ वापस न्यायालय की तरफ भागा तथा उसके साथी गोली मारने वाले को पकड़ने के लिए अस्पताल की तरफ भागे।
आरोपित को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया तथा उससे देसी कट्टा भी बरामद कर लिया। घायल को एक निजी वाहन में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स रैफर कर दिया गया। एम्स में सौरभ का आपरेशन करके गोली बाहर निकाली गई।सौरभ फिलहाल ठीक बताया जा रहा है।गोलीकांड की सूचना मिलने के बाद लोग मौके पर एकत्रित हुए तथा पुलिस के आला अधिकारी दल बल सहित मौके पर पहुंचे।आरोपित की पहचान 34 वर्षीय सन्नी गिल पुत्र जिंदर सिंह निवासी किरा मोहल्ला मकान नंबर 1870/1 तहसील व जिला लुधियाना-पंजाब के रूप में हुई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआइजी मंडी जी शिवा कुमार ने भी घटना स्थल का दौरा किया।इस मामले में घायल हुआ सौरभ पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए कातिलाना हमले में संलिप्त रहा है।डीआइजी मंडी रेंज जी शिवा कुमार ने बताया कि इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।घायल के बयान कलमबद्ध िकए जा रहे हैं। आरोपित के विरुद्ध पंजाब में तीन मामले चले हुए हैं जिसमें एक मर्डर का मामला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।





