
ख़बर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो
26 जून 2024
ओम बिरला फिर चुने गए लोकसभा के स्पीकर. ध्वनिमत से उन्होंने जीत दर्ज कर ली है. स्पीकर चुने जाने के बाद नेता सदन पीएम नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी स्पीकर के आसन तक उन्हें लेकर गए. जहां प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने उन्हें लोकसबा अध्यक्ष पद का चेयर ऑफर किया.





