चार सरकारी बैंकों का जल्द होगा विलय सरकार ने बना ली है योजना

ख़बर अभी अभी दिल्ली ब्यूरो

02 जुलाई  2024

सरकार ने एक बार फिर बैंकों की मर्जर की तैयारी शुरू कर दी है. भारत सरकार ने चार छोटी बैंक का विलय करने की योजना तैयार कर ली है. कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार सरकार का पीएसयू बैंको के विलय की राउंड टू की प्लानिंग शुरू हो गई है. इसमें सरकार चार छोटे बैंक को की विलय के लिए दो विकल्पों पर विचार कर रही है. जिसके लिए सरकार बैंकिंग रेगुलेशन अमेंडमेंट एक्ट में भी बदलाव कर सकती है. यह योजना सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत बनाने और उनके वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा बनाने के लिए किया जा रहा है. सरकार का कहना है कि विलय से बैंकों की वित्त स्थिति मजबूत होगी. जिससे वह बेहतर सेवाएं और अधिक लोन लोगों को मुहैया करा पाएगी.

Share the news