पुंज विला स्कूल के ग्रीन और क्लीन इको क्लब ने किया पौधारोपण

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

7 जुलाई 2024

राजकीय प्राथमिक पाठशाला पुंज विला में ग्रीन और क्लीन इको क्लब के तत्वाधान से पाठशाला प्रांगण में पौधारोपण किया गया पौधारोपण करके बच्चों को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया गया । जिसमें पाठशाला के सभी अध्यापकों कर्मचारीयों एवं बच्चों ने भाग लिया साथ ही पाठशाला में एक रैली भी निकाली गई जिसको हरी झंडी खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी हरी राम चंदेल जी ने दिखाई। पाठशाला में विभिन्न पौधों का पौधारोपण भी किया बच्चों ने गिलोय, एलोवेरा ,शमी और फलदार पौधों में अमरूद को रोपित किया। बच्चों से सीड बाल भी बनवाए गए और उन्हें कहा गया कि यह सीड बोल खाली जगह में अपने घरों के आसपास फेंके ताकि वहां भी पौधे उग सके।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पाठशाला की मुख्य शिक्षिका श्रीमती भागीरथी ने बताया कि विद्यालय में अध्यापक और सभी विद्यार्थी एवं कर्मचारी पर्यावरण प्रहरी के रूप में पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग प्रयासरत है इसी कड़ी में विद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण की शपथ भी ली गई और पर्यावरण संरक्षण के लिए आजीवन प्रयास रत रहने की प्रतिबद्धता जताई। पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए विद्यालय में इससे पूर्व भी कई प्रकार की पर्यावरण संरक्षण संबंधी गतिविधियां आयोजित की गई है । पाठशाला में बेकार वस्तुओं , वह बेकार कागजों से शिक्षण सामग्री बनाई गई है जिससे बच्चे प्रतिदिन लाभान्वित होते हैं। विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति मित्रवत व्यवहार की भावना विकसित करने के लिए विद्यालय में समय-समय पर जागरूकता रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।

Share the news