बाहरा यूनिवर्सिटी में पंजाब सरकार के युवा सेवा विभाग द्वारा पाँच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन
11,जुलाई,24

बाहरा यूनिवर्सिटी शिमला हिल्स में पंजाब सरकार के युवा सेवा विभाग द्वारा पाँच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया कार्यशाला का शुभारम्भ सहायक निदेशक युवा सेवा विभाग पंजाब सरकार कुलविन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस कार्यशाला में पंजाब के 23 जिलों के 10 यूनिवर्सिटियों के विभिन्न महाविद्यालयों, स्कूलों एवं यूथ क्लबों के 380 विद्यार्थी ने हिस्सा लिया
इस कार्यशाला के आयोजन का उदेश्य युवाओं में सामाजिक जागरूकता और समाज के प्रति युवाओं जिम्मेदारी का बोध करवाना है। यह पहल पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई एक पहल है .
यह कार्यक्रम सहायक निदेशक कुलविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बाहरा यूनिवर्सिटी शिमला हिल्स में अगले पाँच दिन चलने वाला है
इस कार्यशाला की दिनचर्या में सुबह योग प्राणायाम से लेकर टेक्निकल शेशन और पूरा दिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ चलती रहती हैं .
कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए कुलविन्द्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और सभी से आग्रह करते हुए बताया की जो भी यहाँ से बताया जाए,उनको सभी विद्यार्थी अपने जीवन में उतारने का प्रयास करे.कार्यशाला के पहले सत्र मे मुख्य वक्ता कर्नल जसजित सिंह कालू ने अपना पहला सत्र युवा सशक्तिकरण के ऊपर दिया . कार्यशाला का दूसरा सत्र अधिष्ठाता छात्र कल्याण रयात बाहरा विश्वविद्यालय डॉक्टर सिमरजित कौर ने ड्रग के विषय के उपर अपना सत्र लिया.
पाँच दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में अलग अलग सत्र रहेंगे जिनमें यह छात्र शिमला के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण करने भी जाएंगे .
कुलाधिपति बाहरा विश्वविद्यालय गुरविंदर् सिंह बाहरा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीऔर बच्चों के भविष्य की कामना की.

Share the news