
ख़बर अभी अभी सोलन ब्यूरो
12 जुलाई 2024
राज्य सरकार के उपक्रम हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने अपने कर्मचारियों से 67 लाख रुपये वसूले हैं। निगम के सभी चालकों, परिचालकों और मैकेनिकल स्टाफ के वेतन से 736रुपये काटे गए हैं। कर्मचारी इसका विरोध कर रहे हैं। दरअसल, इस साल वर्दी खरीदने से पहले एचआरटीसी कर्मचारियों ने तर्क दिया कि कपड़ा महंगा हो गया है, इसलिए वर्दी भत्ता बढ़ाया जाना चाहिए। कर्मचारिओं ने पिछले साल खरीदी गई वर्दी की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए थे। इसलिए इस साल वर्दी खरीदने से पहले यूनियन पदाधिकारियो की ड्रेस खरीदने से पहले समिति के साथ बैठक हुई। इस बैठक की कार्यवाही विधिवत तैयार की गई, जिस पर कर्मचारी नेताओं के हस्ताक्षर हैं। इस पर कुछ कर्मचारियों का कहना है कि हम किसी संगठन में नहीं हैं। यूनियन के जितने भी पदाधिकारी थे उन्होंने हस्ताक्षर किए उनके वेतन से पैसे काटे जाए। वहीं इस मामले में अड्डा इंचार्ज मोहनशर्मा का कहना है कि सभी मामले में सभी संगठनों के लोगों ने हामी भरी है उसके बाद ही ये फैसला लिया गया है।





